रम्यांतर वेब

रम्यांतर का यह वेब पता इसलिये बना था कि जितना यत्र-तत्र लिखा या कहा जा रहा है, उसे इकट्ठा कर लूँगा। यह जो भी बिखरा था, उसमें बहुत कुछ मेरा और बहुत कुछ बाबूजी का लिखा था। 

2008 से हिन्दी में ब्लॉगस्पॉट पर सच्चा शरणम् (Sachcha Sharanam) नाम से लिखा जाने वाला ब्लॉग, भोजपुरी के लिये अँजोर, अंग्रेजी प्रविष्टियों के लिए Eternal Sharing Literature तथा बाबूजी की रचनाओं के लिए अखिलं मधुरम् (Akhilam Madhuram) ब्लॉग पर रचनाएँ थीं। साथ ही बहुत सारी दूसरी जगहों पर भी लिखा यूँ ही बिखरा पड़ा था। 

सबको समेटने के उद्देश्य से एक व्यक्तिगत डोमेन पते के साथ वर्डप्रेस पर आने के निर्णय के फलस्वरूप रम्यांतर अस्तित्व में आया। तो इस वेब स्थल पर जो कुछ भी है सबका प्रकाशन और प्रबंधन मेरे जिम्मे है। 

About Himanshu Pandey

सभी ब्लॉग्स की रचनायें इस रम्यांतर-Ramyantar मूल डोमेन पते के अन्तर्गत विभिन्न सब-डोमेन में प्रबंधित हैं। प्रारंभ में रम्यांतर.कॉम (ramyantar.com) को मैंने सामान्यतः स्थिर रखा और इस पर बनाये गए सब-डोमेन (Sub-domain) पर निर्मित वेबस्थल ही सक्रिय रहे। इनसे ही विषयानुसार प्रविष्टियों के आने का क्रम जारी रहा। 

बाद में यह निर्णय किया कि रम्यांतर.कॉम (ramyantar.com) पर भी यत्र-तत्र बिखरी अन्यान्य विषयों की वह रचनायें जो किसी भी ब्लॉग पर प्रकाशित नहीं हैं, उन्हें प्रकाशित कर सुरक्षित कर लिया जाय, सो इस स्थल को भी सक्रिय करने का प्रयास है। 

चूँकि सभी अन्य वेबस्थल इसी रम्यांतर मूल डोमेन के ही अंग हैं अतः मूल डोमेन सामग्री रहित हो यह भी ठीक नहीं। अतः सामग्री इस वेबस्थल पर भी प्रकाशित होती रहेंगी। 

मैं हिमांशु पाण्डेय हूँ

कस्बाई जीवन जीने वाला साधारण मनुष्य। मनुष्यता जिसके केन्द्र में है। कविताएँ व गद्य लिखना, साहित्य पढ़ना, संगीत सुनना और इंटरनेट पर रचनात्मक काम की जानकारी में उलझना व्यसन है। 2008 से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ, 2009 में पहली बार पिता बनने का सुख पाया और 2010 से आजीविका के लिए अध्यापन कर रहा हूँ। आजकल इंटरनेट के माध्यम से ग्राफ़िक्स, एनिमेशन और वीडियो एडिटिंग के कुछ गुर सीख रहा हूँ। काम के लिए भी ज़रूरी है यह, आराम व मनोरंजन के लिए भी। रम्यांतर के अलावा सच्चा शरणम्, पंकिल एवं प्रकारान्तर वेबस्थल पर लिखता हूँ। एक यूट्यूब चैनल भी है। यदा-कदा वहाँ भी अठखेलियाँ चलती हैं। लगभग हर सोशल माध्यम पर उपस्थिति है, पर आवश्यकतानुसार। 

A blogger since 2008. A father since 2009. A teacher since 2010. Reading, Writing poetry, Listening Music completes me. Internet makes me ready. Trying to learn graphics, animation and video making to serve my needs.

नवीनतम प्रविष्टियाँ पढ़ें-

Hindi Translation of Why Literature by Mario Vargas Llosa

Peru (पेरू) के प्रख्यात लेखक मारिओ वर्गास लोसा (Mario Vargas Llosa) एक…

Hindi Poetic Translation of Stray Birds

रवीन्द्र नाथ टैगोर (R.N. Tagore) की सूक्ति कविताओं की पुस्तक स्ट्रे-बर्ड्स (Stray…

शैलबाला शतक: नयनों के नीर से लिखी पाती

शैलबाला शतक देवी भगवती पराम्बा की स्तुति का अप्रतिम काव्य है। भोजपुरी…